Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Solar Cell Working

Working of Solar Power System

Solar energy is used through solar photovoltaics (PV). In this method, sunlight is converted into electricity with the help of semiconductors. When the sunlight hits the
SOLAR CELL WORKING

solar cell, then the photons in the sunlight collide on the cell, then electrons are freed from it. The finger rods are attached to the cell and these free electrons get collected on the finger rod. Due to this, current flows through it. This process is of a solar panel and when we connect many solar panels, we get DC current out of it. With this DC current, we can charge our battery and we can run the equipment that runs on DC. Nowadays, by converting the DC current into AC current by installing an inverter in the solar panel, we can run such devices that run on AC, and we can also run them directly.
If you want to understand the working mechanism of the solar cell, and how solar cells work then you must watch the video below?

Energy is released from the sun throughout the day and it acts as a nuclear reactor. Energy is released from the Sun in the form of photons, which travel 94 million miles on Earth in 9 minutes to reach Earth. At all times the Sun gives us a sufficient amount of photons on Earth.
There are 3 types of solar power systems, we understand it below, and for this, you can also understand by watching the video below:-

1. On-Grid Solar Power System

If your electricity bill is coming high, and want to reduce your bill then an on-grid solar power system is used. In this system, your solar panel will generate electricity,
ON GRID SOLAR SYSTEM

it will be transferred to the grid, and you will get electricity from the grid. In this way, the difference between the two bills will be sent to you through a net meter. If your solar panel generates more electricity and uses less electricity from your grid, then you will not have to pay a bill and the electricity that is left in your grid will be adjusted in the next bill. We can also understand this in this way, if the solar panel is producing more electricity and the power consumption of your house is less, then the solar panel will give the surplus electricity to the grid. Conversely, if your home's electricity consumption is high, and the output of solar panels is low, then you will get electricity from the grid. In both these processes, the electricity bill is controlled through a net meter and you will get the difference in the bill.

2. Off-Grid Solar Power System

OFF-GRID SOLAR SYSTEM
This system is installed in a place where there is no electricity, or the power cut is very high. Therefore, the electricity generated by the solar panel is stored in the battery. And by converting electricity into AC through an inverter, electricity is used in the house. In this, some devices that run on DC can also be used directly through the panel. When there is no sunlight, the electricity stored in the battery is used.

3. Hybrid Solar Power System

This system uses both the above systems, off-grid and on-grid solar systems. It works like this:
HYBRID SOLAR SYSTEM

  • If the electricity consumption of the house is more than the power output of the solar panel, then the electricity in the house is supplied by the battery.
  • If the power consumption of the house is less than the power output of the solar panel, and the battery is also fully charged, the surplus power generated by the solar panel is sent to the grid
  • If your home's consumption is less than the solar panel's power output, then the surplus power from the solar panel is stored in the batteries in the system.

सौर ऊर्जा प्रणाली का कार्य

सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) के द्वारा सोलर ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है। इस विधि से सूर्य की रौशनी  को बिजली में बदला जाता है सेमीकंडक्टर की मदद से। जब सूर्य की रौशनी सोलर सेल से टकराती है तब सूर्य की रौशनी में फोटोन सेल पर टकराते हे तो उसमेसे इलेक्ट्रान फ्री हो जाते हैं। सेल के ऊपर फिंगर रोडस लगी होती हे और ये इलेक्ट्रान जो फ्री होते हैं  ये फिंगर रॉड  पर एकत्रित हो जाते हैं।  इसके कारण इसमें से विधुत का प्रवाह  होता है। ये प्रोसेस एक सोलर पैनल  का हे और जब हम कई सोलर पैनल को जोड़ते हैं तो उसमे से हमें DC करंट प्राप्त होता है। इस DC  करंट से हम अपनी बैटरी को चार्ज  कर सकते हैं  और जो उपकरण DC से चलते हैं  उसको हम चला सकते हैं। आजकल सोलर पैनल में इन्वर्टर लगा कर DC  करंट को AC करंट में बदल कर हम ऐसे उपकरण जो की AC पर चलते हैं , उनको हम सीधा भी चला सकते हैं। 

अगर आप सोलर सेल की कार्य प्रणाली को समझना चाहते हैं  कि  सोलर सेल कैसे काम  करता है  तो आप ऊपर वीडियो अवश्य देखें। 

सूर्य से पूरा दिन एनर्जी निकलती है और ये एक परमाणु रिएक्टर कीतरह काम करता है। सूर्य में से एनर्जी फोटोन के रूप में निकलती है, जो कि पृथ्वी पर 9 मिनट में 94 मिलियन माइल्स की यात्रा कर के पृथ्वी पर पहुँचते हैं। हर समय सूर्य हमें पृथ्वी पर फोटोन पर्याप्त मात्रा में हमें मिलते हैं।

सौर ऊर्जा प्रणाली 3 प्रकार की होती हैं इसको हम नीचे समझते हैं, और इसके लिए आप ऊपर वीडियो को भी देख कर समझ सकते हैं :

1. ऑन-ग्रिड सौर ऊर्जा प्रणाली

अगरआपका बिजली का बिल अधिक आ रहा है, और अपने बिल को कम करना चाहते हैं तो ऑन-ग्रिड सौर ऊर्जा प्रणाली का प्रयोग किया जाता है। इस सिस्टम में आपका सोलर पैनल विद्युत उत्पन्न करेगा, वो ग्रिड को ट्रांसफर हो जायगा, और आपको बिजली ग्रिड से मिलेगी। इस प्रकार दोनों बिल का जो फर्क होगा वो बिल नेट मीटर के द्वारा आपको भेजा जायेगा। अगर आपके सोलर पैनल ने बिजली अधिक उत्पन करि है, और अपने ग्रिड से बिजली कम प्रयोग करि है, तो आपको बिल नहीं देना होगा और जो बिजली आपकी ग्रिड में बच गई हे वो अगले बिल में एडजस्ट हो जाएगी। इसको हम ऐसे भी समझ सकते हैं, अगर सोलर पैनल बिजली का उत्पादन अधिक कर रहा है और आपकी घर की बिजली की खपत कम है, तब सोलर पैनल फालतू की बिजली ग्रिड को दे देगा। इसके विपरीत अगर आपकी घर की बिजली की खपत अधिक है, और सोलर पनेल का उत्पादन कम है तो आपको बिजली ग्रिड से मिल जायगी। इन दोनों प्रोसेस में बिजली का बिल नेट मीटर के द्वारा कण्ट्रोल होता हे और बिल का जो अंतर होगा वो आपको मिल जायगा।

2. ऑफ-ग्रिड सौर ऊर्जा प्रणाली

ऐसी जगह जहाँ  पर बिजली नहीं होती, या फिर बिजली का कट बहुत ज्यादा  होता है, वहाँ  पर इस सिस्टम को लगया जाता है। इस लिए सोलर पैनल के द्वारा उत्पन बिजली को बैटरी में स्टोर किया जाता है। और इन्वर्टर के द्वारा बिजली को AC में कन्वर्ट करके घर में बिजली का प्रयोग किया जाता है। इसमें कुछ उपकारन जो की DC पर चलते हैं उनको सीधा भी पन्नेल के द्वारा प्रयोग किया जा सकता है। जब सूर्य की रौशनी नहीं होती हे तब बैटरी में एकत्रित बिजली को प्रयोग में लाया जाता है ।

3. हाइब्रिड सौर ऊर्जा प्रणाली

इस प्रणाली में ऊपर की दोनों प्रणाली, ऑफ-ग्रिड और ऑन-ग्रिड सौर प्रणाली, का प्रयोग होता है। यह इस प्रकार से काम करता है :
  • यदि घर की बिजली की खपत, सोलर पन्नेल की बिजली उत्पादन से अधिक है, तो घर में बिजली की पूर्ति बैटरी के द्वारा की जाती है।
  • यदि घर की बिजली की खपत, सोलर पन्नेल की बिजली उत्पादन से कम है, और बैटरी भीा पूरी तरह से चार्ज है, तो सोलर पैनल द्वारा उत्पन्न फालतू बिजली ग्रिड को भेजी जाती है
  • यदि आपके घर की खपत, सोलर पन्नेल की बिजली उत्पादन से कम है, तब सोलर पैनल द्वारा फालतू बिजली सिस्टम मे लगी बैटरीज में स्टोर होती है।

Post a Comment

0 Comments